सबसे सुंदर और खुशहाल कौन? Who is the most beautiful and happy?

सबसे सुंदर और खुशहाल कौन?
Who is the most beautiful and happy?
एक समय की बात है एक कौवा ने आपने रंग को और रूप को देखकर वह बहुत दुख हुआ और वह एक सफेद कबूतर को देख कर वह सोचने लगा की कबूतर का सफेद रंग कितना बढ़िया लगता है।
और वह देखने में भी खूबसूरत दिखाई देता है वह बहुत खुश रहता होगा यह सोच कर कबूतर से पूछने गया
कबूतर के पास जाकर कौवा ने पूछा तुम तो अपने सफेद रंग और खूबसूरती को देखकर बहुत ही सुंदर और खूबसूरत महसूस करते होंगे।
कबूतर ने कहा जी मैं इसके पहले बहुत ही खूबसूरत और खुशहाल रहा करता था जब तक मैंने तोते को नहीं देखा था।
तोते ने दो प्रकार के रंग पाकर और भी खूबसूरत लगता है इसके गले पर लाल रंग इसकी खूबसूरती को बढ़ा देता है काश मैं भी तोता होता तो या तोते जैसा रंग मुझे भी मिल जाती तो बहुत खुश होता।
कौवे को लगा कि कबूतर अपने सफेद रंग पाकर इतना खुश नहीं है जितना कि तोता अपने रंग पाकर खुश होता होगा।
यह पता करने के लिए कौवे ने तोते के पास गया एक तोते से अपने रंग और खूबसूरती के बारे में पता किया।
कौवे द्वारा पूछे जाने पर तोते ने बताया नहीं भाई खूबसूरत और खुशहाल तो मोर(peacock)है क्योंकि उसमें कई प्रकार के रंग  है। वह रंग का बादशाह है। तो इसलिए मोर बहुत ही खूबसूरत और खुशहाल होता है।
इतने जीवों से मिलने के बाद मोर से भी मिलने का इच्छा जताई और वह मोर के तलाश में निकल पड़ा उसको कई घंटे खोजने के बाद उसको एक चिड़िया घर में मोर दिखाई दिया। मोर को देखते ही वह बहुत खुश हुआ क्योंकि चिड़ियाघर में उसने देखा मोर को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ थी लोग उसके साथ फोटो भी खिंचवा रहे थे ऐसा कौवे को लगा असलियत में मोर ही एक ऐसा जीव है जो बहुत ही खुशहाल और सुंदर है।
आपने इस रंग और खूबसूरती को पाकर बहुत ही खुश होगा।
कौवे ने मोर के पास गया और उस ने मोर से पूछा तुम अपने अन्य प्रकार के रंग और खूबसूरती पाकर तुम बहुत ही खुश होते होंगे। और तुम्हें देखने के लिए भी हजारों की संख्या में लोग आते हैं तुम्हारे साथ  फोटो भी खिंचवाते हैं।
कौवे की बात सुनकर मोर ने कहां ऐसी खूबसूरती का क्या करना जो जीवन भर कैद में पड़े रहो खुश तो तुम्हें होना चाहिए जो आजादी से जब चाहो तब कहीं भी आया और जाया जा सके जब मर्जी तब कुछ भी किया जा सके सही बात बताऊं तो दोस्त मैं इस खूबसूरती के कारण ही मैं कैद में पड़ा हूं मोर के बाद सुनकर कौवे को बहुत दुख हुआ। क्योंकि जिस खूबसूरती की तलाश में कौवा भटक रहा था उस सवाल का कौवे को जवाब मिल चुका था।
इसलिए अपने इन रंग और खूबसूरती को दूसरे के साथ तुलना ना करें जैसा पाए हो उसी में ही खुश रहना सीखें।

पोस्ट आप लोगों को कैसा लगा अपना जवाब जरूर देना दोस्तों में शेयर करें।

Comments