प्याज सब्जी हीं नहीं।अनेक बीमारियों में भी है फायदेमंद

प्याज के औषधीय गुण पढ़ कर चौंक जाएंगे आप।
You will be shocked to read the medicinal properties of onions.

प्याज एक खाद सामग्री है।इसे सब्जी के रूप में खाया जाता है।ये भारत के हर जगह पाया जाता है।
इसमें अनेक प्रकार के औषधीय गुण पाया जाता है।
जिससे हम अनेक प्रकार के बीमारियों से आजादी पाया जा सकता है।
इसके लिए आपको इसका इस्तेमाल करने के तरीके जानना अति आवश्यक है।
तो चलिए हम आपको इसका इस्तेमाल और तरीके बताने वाले हैं।



 बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करना:-
Strengthening the hair roots: -
प्याज में एक प्रकार का एक औषधिय गुण पाया जाता है।जो बालों को गिरने से रोकता है।बालों के जोड़ों को मजबूती प्रदान करती है।
प्याज के दैनिक उपयोग कर के अपने बालों को गिरने से रोका जा सकता है।
इसके लिए आपको इसका उपयोग जानना बहुत जरूरी है।
तो चलिए इसका उपयोग जान लेते है।
जिससे आप अपने बालों को गिरने से रोक सकते है
 बालों को गिरने से रोकने के लिए प्याज का उपयोग करने का उचित तरीका:-
Proper method of using onion to prevent hair from falling: -
आप एक प्याज ले लीजिए और उसका छिलका उतार लीजिए।
छिलका उतारने के बाद उसको किसी खरल या मिक्सर की मदद से पेस्ट बना लीजिए।
और आपका पेस्ट तैयार होने के बाद उस पेस्ट को अपने बालों के जड़ों में लगा लीजिए।इसको लगाने के लिए आप अपने दोस्तों या परिवार वाले की मदद ले सकते हैं।
या आप एक बारीक कंघी की मदद ले सकते हैं।
पेस्ट पूरी बालों के जड़ों में अच्छी तरीके से लग जाने के बाद।
उसको छांय में सूखा लीजिए।
जब आपके पेस्ट अच्छी तरीके से सुख जाए तब अपने बालों को ठंडे पानी से धो लीजिए।
इस प्रकार से आप रोजाना उपयोग कर के आप अपने बालों के जड़ों को लंबे और मजबूत बना सकते हैं।

नोट:-
note:-
1)आप प्याज के पेस्ट को अच्छी तरीके से तैयार होना चाहिए।
2)प्याज के पेस्ट अच्छी तरीके से आपके बालों के जड़ों तक जना जरूरी होता है।



 रोग प्रति रोधक छमता को बढ़ाने में:-
To increase the immunity of disease:
प्याज में एक खास किस्म के तत्व पाए जाते हैं।
जिससे हमें बीमारियों को लड़ने ने मदद मिलती है।
प्याज का नियमित उपयोग कर के होने वाले बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।
मतलब कि प्याज हमे होने वाले बीमारियों से लड़ने की शक्ति प्रदान करती है।
इसका निम्न प्रकार से उपयोग अति कारगर सिद्ध हो सकता है ।
प्याज का उपयोग:-
Use of Onion: -
अपने शरीर को रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए हम प्याज को निम्न प्रकार से उपयोग कर सकते हैं।
हम दो प्याज लेंगे और उसका छिलका निकाल कर उसमें काली मिर्च के साथ मिक्सर की मदद से जूस त्यार कर लें।और तैयार होने के बाद उसको खाली पेट सेवन करने से आपकी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की शक्ति प्राप्त होती है।
इसके सेवन से आप बीमारी से लड़ने की शक्ति प्राप्त होती है।



सिर दर्द में प्याज का इस्तेमाल:-
Use of onion in headache: -
सिर दर्द में प्याज अति लाभदायक होता है।प्याज का सही उपयोग से अपने सिर के दर्द को कुछ हीं घंटो में ठीक कर सकते हैं।
प्याज में  एक खास प्रकार के तत्व पाए जाते हैं जो सिर दर्द को रोकने में अधिक फायदेमंद होता है।
सिर दर्द में प्याज का उपयोग:-
Use of onion in headache: -
सिर दर्द में प्याज को निम्न प्रकार से उपयोग कर सकते हैं।
इसके लिए आप एक प्याज लेंगे और प्याज के छिलके उतार कर उसको पेस्ट बना लेना है।
पेस्ट बना कर आप उस पेस्ट को अपने पैर के तलवे पर लगा लेना है।
इस प्रकार से उपयोग आपके सिर दर्द को जड़ से खत्म कर सकता है।
इस प्रकार से उपयोग कर के आप कुछ हीं घंटो में अपने सिर दर्द को ठीक कर पाएंगे।




फुंसी में प्याज का इस्तेमाल:-
Use of onions in fursi:-
फुंसी एक ऐसा त्वचा रोग है।जो अगर फेस पर हो जाए तो खूबसूरती को बदसूरती में पदल देता है।
फेस को खराब कर देता है।
इसलिए अगर आप लोग अपने फेस पर लगे फुंसी को ठीक करना चाहते हैं तो आप लोगों को कहीं दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा ।
क्योंकि आप लोग प्याज से हीं अपने इस बीमारी को ठीक कर पाएंगे।
तो चलिए जानते हैं।
फुंसी के लिए प्याज का इस्तेमाल:-
Use of onions for Fusi:-
इसके लिए आप लोग एक प्याज लेकर उसके पेस्ट बना लीजिए।और उस पेस्ट को फुंसी वाले जगह पर लगाइए।इस प्रकार के उपयोग कर के आप फुंसी को ठीक कर पाएंगे।
प्याज फुंसी के लिए रामबाण औषधि है।




आपको मेरा पोस्ट कैसा लगा आप अपने दोस्तो में शेयर कीजिए।

Comments