क्या आप फिल्म के हेरोइन जैसा अपना निखार निखारना चाहते हैं। आप भी चाहते हैं।अपनी बदसूरती को सुन्दरता में बदलना तो ये पोस्ट आप के लिए है ।

क्या आप फिल्म के हेरोइन जैसा अपना निखार निखारना चाहते हैं। आप भी चाहते हैं।अपनी बदसूरती को सुन्दरता में बदलना तो ये पोस्ट आप के लिए है ।
मैं बात कर रहा हूं।ऐसे महिलाओं की जो सांवले रंग होने के कारण वो परेशान होते हैं। उनकी शादी मुश्किल से होती है।
सोंचिए अगर शादी देखने आए लडके वाले ये कह कर शादी तोड़ दे कि आपकी लड़की काली बदसूरत है। तो आपको कैसा अनुभव होगा।
इस लिए मैं आप लोगों के लिए एक ऐसा उपाय ऐसा उपचार जो अपना कर अपनी इस प्रकार के सभी कमियों को दूर कर पाएंगे।
दूध से सांवले रंग को गोरा करें: दूध केवल सरीर के लिए हीं फायदेमंद नहीं है।बल्कि बात करूं तो दूध से अपनी सांवले रंग को खूबसूरती जैसा निखार जा सकता है।
बस आपको जानना बहुत जरूरी है कि आखिर कैसे तो चलिए हम आपको बताते हैं।
दूध को आप क्लींजर के रूप में इस्तेमाल कर के: कच्चे दूध को नियमित(रोजाना) रूप से रूई से अपने चेहरे पर लगाने से चेहरे की सुंदरता बढ़ती है।
सांवरे पन्न दूर होती है।इसको आप नियमित रूप से चेहरे पर लगाना चाहिए।
दूध से अपने त्वचा को सॉफ्ट मुलायम बनाए: दस गुलाब (rose)की पंखुड़ियो  को पीस कर आधा गिलास कच्चे दूध में 30 मिनट तक मिलाएं।मिलाने के बाद पेस्ट तैयार हो जाएगा।
फिर उसको अपने चेहरे पर लगाएं। फिर उसको अपने हांथों से लगड़े। फिर उसके बाद सूखने दें।सुख जाने के बाद उसे ठंडे पानी से धो लें।
इस प्रकार आप नियमित(रोजाना) करने से आपकी चेहरा खिल उठेगी।आपकी त्वचा मुलायम और सॉफ्ट हो जाएगी।
दूध से अपनी चेहरे की रंगत निखारे:आप  अधिक सांवले है। तो आप हर रोज दूध की मलाई और उसके साथ हल्दी पाउडर को एक साथ मिला कर अपने चेहरे पर अपनी उंगलियों से लगड़ कर लगाए। और सूखने के बाद गुलाब जल से धो लीजिए।ऐसा सात दिन करने से आप अपनी सांवले पन्न को दूर कर पाएंगे।

सूखे और फटे होठों के लिए:
रात में जब आप सो रहें हो तब आप अपने होठों में एक बूंद गुलाब जल एक बूंद नींबू की रस में दूध की मलाई के साथ मिला कर लगा ले। इस प्रकार नियमित करने से जल्द ही फटे होंठ भर जाएंगी।

दूध से अपनी खूबसूरती को बरकरार रखें:
कच्चे दूध में बादाम को पूरी रात भिगोएं।और उसे सुबह पीस लें।
फिर उसको अपनी चेहरे और गले पर लगा लें।
उस पेस्ट को कुछ घंटो के लिए रहने 
दें।फिर उसको ठंडे पानी से धो लें।इस पेस्ट को आप हर रोज लगा सकते हैं। ये आप टिप्स अपना कर आप बेहत खूबसूरत त्वचा पा सकते है।।


आप लोगों को मेरा पोस्ट कैसा लगा।।
 आप अपनी राए जरूर दें।
और इसे अधिक से अधिक शेयर करें


Comments