ईमानदार होना चाहिए
Should be honest
एक किसी गांव में एक किसान रहता था वह देखने में बहुत ईमानदार था और मेहनती भी था लेकिन उसके यहां खेती करने के लिए जमीन की खेत की कमी थी व चाहता था कि कहीं दूसरों के यहां भी काम करके गुजारा बसर कर सके इसलिए वह किसी भूस्वामी के यहां खेती के काम की तलाश में गया वहां जाने के बाद भूस्वामी से अपने सारी दशा बताई वह भूस्वामी भी लचीला दिल का था वह दूसरों के दुख दर्द को समझता था इसलिए उस किसान को काम पर रख लिया।
किसान उसके खेत में बहुत ईमानदारी से मेहनत लगन से काम करने लगा काम करते करते कई साल कई महीने निकल गए
इसे भी पढ़िए:-गन्दा पानी नदी का।परेशानी जिंदगी का
एक बार की बात है एक दिन भूस्वामी के यहां अधिक पैदावार हुआ। वह बहुत खुश था। क्योंकि इतना पैदावार कभी भी इसके यहां नहीं हुआ था।
भूस्वामी को किसान पर बहुत भरोसा हो गया था। उसके ईमानदारी को और मेहनत को देखते हुए भूस्वामी ने उस किसान को अपना घर का एक सदस्य मान गया था।
इसे भी पढ़िए:-पपीते का बीज है हरेक बीमारी में असरदार जाने कैसे
लेकिन फिर भी उसको कुछ संका रहता था।
कहीं किसान उसको कभी धोखा ना दे दे ।
इसलिए भूस्वामी उसको पूरी तरीके से परखना चाहता था।
एक दिन की बात है भूस्वामी ने किसान को ₹100000 दिए और कहा अधिक पैदावार हो गए हैं इसलिए मैं चाहता हूं।
कि तुम इसे उच्च क्वालिटी के गुणवत्ता वाले अनाज खरीद कर लाओ जिससे अगले साल इससे भी अधिक पैदावार हों।
इसे भी पढ़िए:-मैसेंजर इस्तेमाल कर के लाखों रुपए कमाए जानें कैसे
किसान ने पैसे लेकर बाजार में चला गया किसान ने सोचा ₹100000 बहुत ज्यादा होते हैं उसमें से कुछ हजार रुपए में अनाज खरीद कर बाकी पैसे रख लिया जाए रख लिया जाय भूस्वामी को पता नहीं चलेगा। इसलिए किसान ने जो पैसे बचा उस पैसे को रख लिया और अनाज लेकर घर वापस आ गया
इसे भी पढ़िए:-मोलाइल application मोबाइल में रख कर लाखों रुपए कमाए।जाने कैसे
भूस्वामी को पूछे जाने पर किसान ने पूरे ₹100000 का अनाज लेने की बात बताइए किसान को लगा कि सच बोल रहा होगा। लेकिन फिर भी पूरी तरीके से यकीन नहीं हुआ । भूस्वामी को इमानदरी को पता लगाने के लिए एक नई तरकीब सूझी भूस्वामी ने सोचा अगर किसान इतना ही ईमानदार है तो अगर मैं उसको ₹100000 बोल कर डेढ़ लाख रुपए दे देता हूं। अगर इमानदार होगा तो मुझे बाकी के पैसे वापस कर देगा। इस प्रकार दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
यह सोच कर अगले दिन किसान को अपने पास बुलाया और ₹150000 देकर के कहा यह लो ₹100000 और तुम इसे से फिर से दूसरे खेत के लिए आनाज लेकर आना दूसरे खेत में भी इसी अनाज का पैदावार करेंगे।
और भूस्वामी ने पैसे देकर कहा मुझे तुम पर बहुत भरोसा है तुम मेरे भरोसे को तोड़ोगे नहीं इसीलिए मैं तुम्हें अपना परिवार का एक सदस्य मानता हूं।
बोल कर भूस्वामी ने अनाज ले आने के लिए कहा किसान ने पैसे लेकर बाजार चला गया बाजार जा कर अनाज लिया और पैसे निकाला तो देख रहा है।
इसे भी पढ़िए:-गुलाब जामुन बनाने का रेसिपी
उसके हाथ में ₹100000 की जगह ₹150000 है किसान ऐसा देखकर उसको मानो उसका लॉटरी लग गया था। उसने पहले जैसा ₹100000 मे से कुछ रुपए का सामान लिया और 50,000 और ₹100000 में से बचे पैसे भी रख ली और घर को लौट आया घर लौटने के बाद अपने मालिक से ₹100000 का अनाज लेने की बात बताई।
यह बात बोलते ही भूस्वामी के सामने दूध का दूध और पानी का पानी हो गया था।
उसको हकीकत का पता चल गया था।
भूस्वामी ने किसान को नौकरी से निकाल दिया और बताया कि मैं तुम्हें अपना परिवार का सदस्य मानता था लेकिन तुमने मेरे साथ विश्वासघात किया है। मैं तुम्हें जानबूझकर डेढ़ लाख रुपए दिया था मुझे तुम पर बहुत भरोसा था कि तुम मुझे ₹50000 लौटा दोगे लेकिन तुमने ऐसा नहीं किया।
तुम विश्वास के काबिल नहीं यह बात बोलकर बाकी के पैसे ले लिए और नौकरी से निकाल दिया।
नोट:-ईमानदार वह साधन है।जिस पर चल कर हर मुकाम हासिल किया जा सकता है।
अगर ईमानदार नहीं हैं तो कुछ समय के लिए आप को अच्छा लग सकता है।लेकिन उसका परिणाम बहुत ही बुरा होगा।
मेरा पोस्ट आप लोगों को कैसा लगा आप अपनी राय जरुर दीजिए।
Comments
Post a Comment