मूली से पुरानी से पुरानी बवासीर जड़ से खत्म करें।

मूली से पुरानी से पुरानी बवासीर जड़ से खत्म करें।(Finish the old piles from the radish to the root of the hemorrhoids.)
क्या आप लोग बवासीर से परेशान हैं।
आप इलाज करवाकर हार गए हैं।
अगर आप लोगों का कहना हां है।
तो ये पोस्ट आप लोगों के लिए हैं।
चलिए जानते हैं।मूली किस प्रकार फायदेमंद है।बवासीर के लिए।
Are you troubled by hemorrhoids?
You have lost treatment and have lost.
If you say yes to the people.
So these posts are for you guys.
Let's know. How is it beneficial to buy? How is the price? Radish for piles.
पहले जान लेते हैं।मूली की खास बातें जो मूली को बेहतर बनाती है।(First you know. Special features of the rice that make radish better.)
1)मूली सेहत के लिए अधिक फायदेमंद और बेहतरीन होता है।
2)मूली एक ठंडी  सब्जी हैं।वह घाव हो ठंडक पहुंचाने के काम करती है।
3)भारत में हर जगह सलाद के रूप में खाए जाते हैं।
4) मूली भारत में हर जगह पाए जाते हैं।
1) Radish is more beneficial and good for health.
2) Radish is a cold vegetable. The wound is working to bring coolness.
3) In India, all are eaten as salads.
4) Radish is found everywhere in India.

चलिए जान लेते हैं।बवासीर क्या है।
बवासीर एक गंभीर बीमारी है।(Let's know. What is piles.
Hemorrhoids is a serious disease.)
जिससे लाखों लोग पीड़ित हैं।
इस रोग में गुदे के नीचे छोटे-छोटे मस्से बन जाते हैं उसी को ही बवासीर या पाइल्स कहते हैं।
जो समय पर बड़े होते रहते हैं और हर समय दर्द और जलन बना रहता है।
जो शौच जाते समय काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।इस बीमारी में लोग अपने और डॉक्टरों से बताने में भी हिचकिचते हैं।इसको जल्दी से जल्दी ठीक करना अति आवश्यक होता है। ना करने पर ये मस्से बड़े हो जाते। जिससे अधिक दर्द और जलन का सामना करना पड़ता है।
There are millions of people who suffer.
In this disease, small puffs are formed under the anus, it is called piles or piles.
Those who grow up on time and have pain and irritation all the time.
People who have suffered a lot during the defecation. People are hesitant to tell themselves and to the doctors in this disease. It is very necessary to fix it as soon as possible. If they do not, then these waxes grow larger. Which has to face more pain and irritation.
इसे भी पढ़िए:-पपीते के बीज से कई प्रकार के बीमारी से मुक्ति पाया जा सकता।

बवासीर और पाइल्स के दो प्रकार हैं।
(There are two types of hemorrhoids and piles.)

खूनी और बादी(Bloody and fierce)

इसकी मूली से इलाज और उपचार कैसे करें चलिए जानते हैं।(Let's know how to treat and treat it with radish.)
मूली को सही प्रकार से और नियमित रूप से जड़ से खत्म किया जा सकता है।मूली को नियमित रूप से यूज इस्तेमाल करने से पाइल्स की समस्या बढ़ती भी नहीं है।
आजकल लाखो लोग बवासीर/पाइल्स की समस्या से परेशान है।तो मैं आप लोगों को कुछ ऐसा नुस्खे घरेलू उपाय बताने वाला हूं जिसको इस्तेमाल करके अब कुछ ही समय में जड़ से खत्म कर सकते हैं।
The radish can be eliminated from the root in the right way and regularly. Piles problems do not increase due to regular use of blood.

Nowadays, millions of people are annoyed with the problem of hemorrhoids / Piles. So I am going to tell you some tips like home remedies which you can now use to eliminate them in a short time.

1) 100 ग्राम कच्ची मूली को घिस लें। और उसमें एक चम्मच शहद मिलाकर दिन के दो टाइम इस्तेमाल करें।
इस प्रकार इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपका बवासीर या piles जड़ से खत्म हो जाएंगे।
2) आप मूली को मिक्सर में पीस कर उसका रस निकाल ले और उसको दिन में तीन से चार टाइम खाली पेट खाना खाने से पहले पी लें।
3) आपके गुर्दे में अधिक जलन और दर्द हो रहा हो तो मुली को पीसकर उसकी बेस्ट को गुदे पर लगाए। ऐसा करने से आपके बवासीर या पाइल्स को ठीक होने के साथ आपके गुदे में हो रहा जलन और दर्द को भी ठीक करेगा।
 4) मुली के रस निकाल लें और उसको नियमित रूप से रोज यूज इस्तेमाल करें। मूली यह आपके पाइल्स बवासीर मैं अधिक फायदेमंद करेगा क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में घुलनशील फाइबर पाए जाते हैं जो मल को मुलायम करने और पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में मदद करती है और इसमें वास्पशिल तेल भी पाए जाते हैं जो बवासीर और पाइल्स को पढ़ने से रोकते हैं।
5) मूली के रस निकाल कार उसमें एक चुटकी नमक मिलाएं और इस को दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
6) मुली को पीसकर उसमें दूध मिला कर उस जगह पर लगा सकते हैं जहां दर्द और सूजन महसूस हो रहा हो।
7) मुली के पतियों को छाया में सुखा लें छाया में सूख जाने के बाद उस पतियों को पीस कर बारीक चूर्ण बना लें। चूर्ण बनने के बाद उसको दिन के दो बार इस्तेमाल करें ऐसा करने से आपको बवासीर या पाइल्स की समस्या कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेंगे।

आप लोगों को मेरा पोस्ट कैसा लगा आप लोग जरूर अपना राए दें  और दोस्तो में शेयर करे।
जिससे बाबासीर और पाइल्स की समस्या जड़ से खत्म किया जा सके।

थैंक्स

1) Take 100 grams of raw radish. Use one spoon of honey and add two times of the day.

In this way your piles or piles will end in a few days by using it.

2) You can grind the radish by mixing it in the mixer and drink it three to four times a day before eating empty stomach.

3) If there is more burning and pain in your kidney, then grind the girl and put her best on the anus. By doing this, healing your piles or piles will also fix the pain and pain in your anus.

 4) Take out the juice of the girls and use them everyday for regular use. Radish This will make your piles hemorrhoids more beneficial because it contains high amounts of soluble fibers which help to soften the stool and keep the digestion correct and it also contains vegetable oil which prevents hemorrhoids and piles from reading. Are.

5) Mix the juice of radish and add a pinch of salt in it and use it twice.

6) Grind girls and add milk to it and apply it to the place where pain and swelling are occurring.

7) Dry the girls' husbands in the shade, after drying them in the shade, grind those husbands and make fine powder. After making the powder, use it twice a day. By doing this, you will see the problem of hemorrhoids or Piles in a few days.



How do you feel about my post to people you people and share your friends.

So that the problems of Babasir and Piles could be eliminated from the root

Thanks


Comments